फिरोजाबाद, सितम्बर 20 -- थाना लाइनपार के ढोलपुरा में आईटीबीपी के जवान का शव जैसे ही आया वैसे ही परिवार में कोहराम मच गया। वह 14 सितम्बर से लापता हो गया था। बाद में हिमांचल प्रदेश के कुल्लू में व्यास नदी के किनारे मृत हालत में पाया गया। अंतिम संस्कार में भीड़ उमड़ पड़ी। रामनरेश यादव (38) पुत्र मूल चंद्र यादव निवासी ढोलपुरा थाना लाइनपार आईटीबीपी में हिमाचल के कुल्लू में तैनात थे। 14 सितम्बर की शाम को अचानक जवान लापता हो गया। इसकी जानकारी आईटीबीपी बरेली द्वारा थाना कुल्लू में दर्ज कराई गई थी। कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान को जानकारी मिली कि जवान का शव गुरुवार को सेउबाग में व्यास नदी के किनारे पड़ा हुआ है। मां श्यामा देवी के मुंह से बेटे की मौत के बाद कुछ भी बोल नहीं निकल पा रहे थे। बेटी पावनी (12) और बेटा सौर्य (8) और सूर्यांश...