चम्पावत, जनवरी 27 -- लोहाघाट। फिट इंडिया अभियान के तहत 36वीं वाहिनी आईटीबीपी ने कमांडेंट संजय कुमार के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकाली। कमांडेंट ने अपने जवानों को नियमित व्यायाम करने और फिट रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि फिटनेस न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि चुनौतीपूर्ण ड्यूटी के दौरान बेहतर प्रदर्शन के लिए भी महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में वाहिनी के समस्त पदाधिकारी और जवान उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...