पिथौरागढ़, जनवरी 24 -- पिथौरागढ़। डीडीहाट पुलिस ने 36 वां सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत आईटीबीपी मिर्थी में शिविर का आयोजन किया। थानाध्यक्ष संजय जोशी के नेतृत्व में बीते रोज पुलिस मिर्थी पहुंची। इस दौरान पुलिस ने जवानों व अधिकारियों से यात्रा करते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन को निर्धारित गति में चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने सहित अन्य यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जवानों को साइबर अपराध व उनसे बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...