बागेश्वर, अप्रैल 20 -- कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत लोनिवि जाने वाले मार्ग पर खाई में गिरने से आईटीबीपी के एक पूर्व सैनिक की मौत हो गई है। वह एक शादी-समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। रातभर शव खाई में पड़ा रहा। दूसरे दिन आसपास के लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रख दिया है। परिजनों के आने पर कार्रवाई होगी। पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह सूचना मिली की कैलखुरिया से लोनिवि को जाने वाले मार्ग पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव के पास पूड़ी और हलवे साथ खाने का सामान पड़ा मिला। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मॉर्चरी में रख दिया। बाद में मृतक की निशाख्त 68 वर्षीय शेखर पुत्र मनोरथ भट्ट, भट्ट कॉलोनी ठाकुरद्वारा के रूप में हुई। मृतक आइटीबीपी के पूर्व सैनिक थे। मेडिकल पर रिटायरमेंट किय...