हल्द्वानी, जून 25 -- हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित आईटीबीपी के ट्रांजिट कैंप में तैनात एएसआई 55 वर्षीय अनूप कुमार की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई। उनके सीने में दर्द उठा। तत्काल अन्य जवान उन्हें नैनीताल रोड स्थित निजी अस्पताल लाए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि अनूप कुमार हिमाचल प्रदेश के ग्राम झंडुकला, पोस्ट राको, तहसील सरकाघाट के रहने वाले थे। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्टअटैक माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह का पता लग सकेगा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम कराने के बाद आईटीबीपी जवानों को सौंप दिया था। यहां से राजकीय सम्मान के संग शव को हिमाचल ले जाया गया है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...