भागलपुर, नवम्बर 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। आईटीबीपी के कमांडेंट के आत्महत्या मामले में आईजी ने निष्पक्ष तरीके से जांच करवाने और दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। दरअसल, परिजन आईटीबीपी कमांडेंट आयुष दीपक की आत्महत्या के मामले की जांच सही तरीके से कराने की मांग की जा रही है। आईजी विवेक कुमार ने शुक्रवार को कहा कि मामले में आरोपी एसआई के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद आरोपी एसआई राजीव रंजन को निलंबित कर दिया गया है। पीड़ित परिवार के लोग मुझसे मिलने आए थे। उन्हें सहयोग का भरोसा दिया गया है। इस मामले में एसएसपी से भी बात हुई है। बता दें कि बीते तीन अक्टूबर को आईटीबीपी के कमांडेंट आयुष दीपक ने लुधियाना में आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने सुसाइड नोट में उस समय के ललमटिया के तत्कालीन थानेदार राजीव रंजन पर ...