उत्तरकाशी, सितम्बर 27 -- फ्रंटियर स्तर ट्रैकिंग अभियान 'हिमाद्री के तहत भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) की 35वीं वाहिनी महिडांडा के 15 सदस्यीय अभियान दल ने कालिंदी खाल पास (19,495 फीट) को सफलतापूर्वक पार कर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यह दर्रा गंगोत्री धाम और बदरीनाथ धाम को जोड़ता है। उप सेनानी दीपक कुमार के नेतृत्व में इस दल ने 16 सितंबर को गंगोत्री से अपनी यात्रा शुरू की थी। करीब 10 दिन की कठिन ट्रैकिंग के बाद, 25 सितंबर को गोमुख तपोवन, नंदनवन, खड़ा पत्थर सहित कई खतरनाक स्थानों से गुजरते हुए, कालिंदी ट्रैक पार किया गया। दल ने बर्फ के बीच क्रैवास पार करने जैसी अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना किया। अभियान 6 अक्टूबर तक पूरा होगा। दीपक कुमार ने बताया कि इस सफलता से आईटीबीपी जवानों के साहस, धैर्य, टीम वर्क और पर्वतारोहण कौशल का परिच...