देहरादून, अक्टूबर 27 -- भारत तिब्बतत सीमा पुलिस बल अकादमी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का आयोजन किया गया जो दो नवंबर तक जारी रहेगा। इसके तहत मसूरी के आस पास के क्षेत्रों, गांवों व कालेजों मे छात्र-छात्राओं को भ्रष्टाचार के बारे में जागरूक किया जायेगा व भ्रष्टाचार उन्मूलन के तहत शपथ ग्रहण करवाया जायेगा। सोमवार को आईटीबीपी अकादमी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू किया गया। इसके तहत अकादमी के उप महानिरीक्षक व उप निदेशक प्रशासन निशिथ चंद्र ने अकादमी के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों व जवानों को सतर्कता की प्रतिज्ञा दिलाई। सभी को ईमानदारी, निष्पक्षता, पारदर्शिता तथा भ्रष्टाचार के प्रति शून्य सहनशीलता अपनाने का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर उप निदेशक डीआईजी निशिथ चंद्र ने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदार...