देहरादून, अक्टूबर 24 -- भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी ने बल का 64वां स्थापना दिवस सैनिक रीति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के ध्वज को सलामी देकर जवानों ने आईटीबीपी की आन बान व शान की रक्षा करने का संकल्प लिया। स्थापना दिवस पर परेड ग्राउंड में सहायक सेनानी की कमान में बल के जवानों ने आकर्षक वेशभूषा से सुसज्जित सैन्य दस्ते ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के ध्वज को सलामी दी।निदेशक आईजी जीसी उपाध्याय ने परेड की सलामी ली व अपने संबोधन में देश के अभेद्य सुरक्षा प्रदान करने वाले व बल की भूमिका व शानदार उपलब्धियों को गिनाते हुए जवानों को अपनी डयूटी पूर्ण निष्ठा व समर्पण से निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बल ने मात्र चार बटालियनों के साथ देश की उत्तरी सीमाओं की रक्षा का कार्यभार ग्रहण किया था जो वर्तमान में बढ...