देहरादून, अगस्त 16 -- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा के तहत आईटीबीपी अकादमी बैंड प्लाटून ने गांधी चौक मसूरी में देशभक्ति के ओतप्रोत संगीत की प्रस्तुति दी। बैंड ने एक से एक बढ़कर देशभक्ति के गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। गांधी चौक पर बैंड स्टैंड में स्वतंत्रता दिवस पर आईटीबीपी अकादमी के बैंड प्लाटून ने बैंड वादन किया। देशभक्ति के गीत सुनकर मौजूद लोगों ने वंदे मातरम व भारत माता की जय के उदघोष कर माहौल को देश भक्ति के रंग में रंग दिया। आईटीबीपी अकादमी के निदेशक व महानिरीक्षक गिरीश चंद्र उपाध्याय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व कहा कि इस अवसर पर भारत तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी बैंड प्लाटून में लगभग 25 जवानों ने विभिन्न वाद्य यंत्रों के मांध्यम से संगीत की मनमोहक धुन बजाई। उन्होंने कहा कि बैंड प्लाटून ने देशभक्ति से ...