देहरादून, सितम्बर 15 -- भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी ने 48वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया। निदेशक अकादमी आईजी गिरीश चंद्र उपाध्याय व अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। सोमवार को स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में परेड ग्राउंड में अकादमी के निदेशक आईजी गिरीश चंद्र उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। सहायक सेनानी अंकुर कुमार ने भव्य परेड व ध्वज को सलामी दी। अकादमी के निदेशक ने पुलिस बल के स्वर्णिम इतिहास पर प्रकाश डाला। बताया कि आज के ही दिन 1978 में बल की स्थापना मसूरी में की गयी थी। शुरुआत में इसे हाई अल्टीटयूट डिफेंस एंड सरवाइवल अकेडमी हाडसा के नाम से जाना गया। 1990 में इसका नाम हाई अल्टीटयूट डिफेंस एंस सरवाइवल अकादमी से बदल कर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी रखा गया। बताया कि वर्ष 2016-17 एवं 20-21 में ...