पाकुड़, दिसम्बर 16 -- पाकुड़। आईटीडीए में करोड़ों रुपये की फर्जी निकासी मामले की जांच तेज हो गई है। सोमवार को नगर थाना पुलिस बैंक पहुंची, जहां पुलिस पदाधिकारियों ने संबंधित खातों और लेन-देन से जुड़े कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी ली। पुलिस बैंक अधिकारियों से आवश्यक अभिलेखों का सत्यापन कर रही है, ताकि फर्जी निकासी की कड़ी को स्पष्ट किया जा सके। इधर, आईटीडीए के तत्कालीन पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन भी सोमवार को आईटीडीए कार्यालय पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि वे सेवानिवृत्त हो चुके हैं और सेवा अवधि के दौरान सभी दस्तावेज विधिवत रूप से पूर्ण कर विभाग के पदाधिकारियों को सौंप दिए गए थे, जिसकी उन्हें एनओसी भी प्राप्त है। फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से घोटाले के आरोपों पर लक्ष्मण हरिजन ने कहा कि इस संबंध में उ...