गुमला, मई 16 -- गुमला, संवाददाता । आईटीडीए की परियोजना निदेशक रीना हांसदा ने गुरूवार को सिसई प्रखंड स्थित नागफेनी स्थित कल्याण अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की बारीकी से समीक्षा की।निरीक्षण के क्रम में निदेशक ने ओपीडी व आईपीडी रजिस्टर, मरीजों की उपस्थिति,चिकित्सीय अभिलेखों के रख-रखाव, पैथोलॉजी, फार्मेसी, एक्स-रे इकाई, और माइनर ऑपरेशन थियेटर की कार्यप्रणाली एवं उपलब्ध संसाधनों की स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने कहा कि कल्याण अस्पतालों का उद्देश्य ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में सुलभ व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है। इसलिए इन अस्पतालों में किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य है।परियोजना निदेशक ने अस्पताल कर्मियों को निर्देश दिया कि वे मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार ...