गुमला, जून 23 -- गुमला। चंदाली स्थित समाहरणालय के सभागार में सोमवार को समारोह के मध्य आईटीडीए डायरेक्टर रीना हांसदा को विदाई दी गयी। विदाई समारोह में डीडीसी दिलेश्वर महतो सहित अन्य पदाधिकारी-कर्मी उपस्थित रहे। सहज,संवेदनशील व जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर समर्पित अधिकारी के रूप में आईटीडीए निदेशक की पहचान रही और विदाई के मौके पर अधिकारियों-कर्मियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। विदाई समारोह के दौरान अधिकारियों ने निर्वतमान निदेशक को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...