नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- दिल्ली सरकार का नया सचिवालय आईटीओ पर ही ट्विन टावर में बनेगा। इसके लिए 18 एकड़ जमीन चिह्नित हो गई है। इसमें से 6.5 एकड़ आईटीओ चौक पर सड़क के एक तरफ है, जबकि बाकी जमीन सड़क के दूसरी तरफ है। इसमें आयकर विभाग की साढ़े चार एकड़ जमीन शामिल है। जानकारी के अनुसार, सचिवालय के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा की देखरेख में अधिकारियों द्वारा अध्ययन किया गया था। इसमें आईपी बस डिपो एवं आईटीओ को सबसे उपयुक्त पाया गया था। आईटीओ पर सचिवालय बनाने के लिए सरकार की दो इमारतों के बीच आयकर विभाग की इमारत आ रही थी। ट्विन टावर बनने के लिए आयकर विभाग की इमारत दिल्ली सरकार को चाहिए, ताकि नए सचिवालय में जगह की कमी न हो। बैठक के बाद आयकर विभाग ने कुछ शर्तों के साथ जमीन देने पर सहमति जताई है। आयकर विभाग द्वारा दिल्ली सरकार को जम...