लखनऊ, नवम्बर 5 -- अलीगंज के राजकीय आईटीआई परिसर स्थित इंस्टीट्यूट आफ ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स (आईटीओटी) के गर्ल्स छात्रावास की एक छात्रा के खाने में कीड़ा निकलने पर सहपाठी भड़क गईं। नाराज छात्राओं ने हंगामा और नारेबाजी की। छात्राओं ने आरोप लगाया कि छात्रावास में खराब गुणवत्ता का खाना भरोसा जा रहा है। छात्राओं ने संस्थान के निदेशक से शिकायत की। इसके बाद निदेशक ने मेस संचालक को नोटिस जारी कर 15 दिन में खाने की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। आईटीओटी संस्थान के 350 से अधिक छात्र-छात्राएं हास्टल में रहती हैं। सोमवार की रात महिला छात्रावास की छात्राएं खाना खा रही थीं। तभी एक छात्रा की थाली की सब्जी में कीड़ा निकला इससे आक्रोशित छात्राएं हंगामा करने लगी। मेस के कर्मियों को कीड़े की बात बताई। छात्राओं के विरोध के चलते संस्थान प्रशासन ने छात्रावास क...