चतरा, नवम्बर 8 -- चतरा, प्रतिनिधि। दीभा मुहल्ला स्थित इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल में विद्या विकास समिति झारखंड टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान विद्यालय का शैक्षिक अवलोकन एवं निरीक्षण किया। टीम में पलामू विभाग के विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार, सरस्वती विद्या मंदिर सिसई की प्रधानाचार्या उषा सिंह, मेदिनीनगर के प्रधानाचार्य दुर्गेश नंदन, लातेहार के प्रधानाचार्य उत्तम मुखर्जी और हफुआ चतरा के प्रधानाचार्य अभय नारायण सिंह शामिल थे। निरीक्षण के दौरान टीम ने शून्य कालांश व्यवस्था, पाठ योजना, गृहकार्य, परीक्षा परिणाम, अनुशासन, स्वच्छता और शिक्षण पद्धति का बारीकी से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने शिक्षकों के साथ बैठक कर शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार, डिजिटल और स्मार्ट क्लास के उपयोग, पुस्तकालय एवं प्रयोगशाला के सुदृढ़ीकरण, त...