चतरा, नवम्बर 30 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के दीभा स्थित इंदुमति टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर हाई स्कूल में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में रविवार को सप्तशक्ति संगम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या भारती, उत्तर पूर्व क्षेत्र की क्षेत्रीय संयोजिका डॉ पूजा, प्रांत संयोजिका रंजना सिंह व मातृ परिषद की संयोजिका गीता प्रसाद द्वारा मां सरस्वती, ओमकार एवं भारत माता के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चण के साथ हुआ। कार्यक्रम में कुल 303 महिलाओं के अतिरिक्त,100 अन्य पूर्व छात्राएं व चतरा संकुल विद्यालय की दीदी ने अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए आचार्या माला सिन्हा ने कहा कि सप्तशक्ति संगम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के अंदर आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की भावना जागृत करना ह...