महाराजगंज, अप्रैल 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चेहरी स्थित आईटीएम कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस वर्कशॉप के माध्यम से छात्रों को थ्री-डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से अवगत कराया गया तथा उसकी उपयोगिता तथा औद्योगिक लाभ की जानकारी दी गई। मीडिया प्रभारी व प्राचार्य अवनीश कुमार मिश्र ने बताया कि इस वर्कशॉप के समन्वयक डॉ. श्याम सुन्दर गुप्ता तथा संयोजक सहायक आचार्य नूरुद्दीन खान हैं। वर्कशॉप का आयोजन पायनियर इन्फोटेक के द्वारा किया गया है। पायनियर इन्फोटेक के मैनेजिंग डायरेक्टर पीयूष कुमार ने वर्कशॉप में आए हुए लोगों को विस्तार से जानकारी दी। वर्कशॉप को सफल बनाने में संस्थान के अनुप्रयुक्त विज्ञान की शिक्षिका आनंदिता सिंह तथा ट्रेनर त्रिपुरंद्र नाथ पांडे का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. सैयद सालिम सईद...