गोरखपुर, सितम्बर 27 -- जैतपुर/सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। गीडा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (आईटीएम) के छात्र पर जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए गीडा थाने में कॉलेज प्रबंधन और एचओडी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। वहीं, अव्यवस्था को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने धरना-प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र के चाचा श्री प्रकाश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा आईटीएम गीडा में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र है। 24 सितंबर को क्लासरूम में घायल हो गया था। आरोप है कि प्रबंधन और एचओडी एमबीए मनोज मिश्र की साजिश के तहत उसके ऊपर शीशा गिराया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पर उसके चाचा श्रीप्रकाश गुप्ता कॉलेज पहुंचे तो छात्रों ने बताया कि विजय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चाचा ने प्रबंधन स...