महाराजगंज, फरवरी 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के एकमात्र आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज आईटीएम की छात्रा गरिमा पांडेय पुत्री अनिल कुमार पांडेय ने विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रदेश स्तर पर आठवां तथा मंडल में प्रथम स्थान हासिल कर नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर संस्थान के चेयरमैन विनय कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी निदेशक संतोष कुमार, निदेशक डॉ. एचएन डे, प्राचार्य विशेष शिक्षा संकाय अवनीश कुमार मिश्र, सह प्राचार्य डॉ. करीम ने छात्रा को सम्मानित करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. आशुतोष शर्मा, डॉ. कृति आदि लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...