गाज़ियाबाद, अक्टूबर 4 -- गाजियाबाद। इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) योजना अक्तूबर के आखिरी सप्ताह में शुरू होगी। इसके बाद यातायात के नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का कैमरे से चालान होने लगेगा। कैमरे लगाने वाली कंपनी को शेष कार्य 10 दिन में करने होंगे। नगर आयुक्त ने कंट्रोल रूम के कार्य में तेजी लाने के लिए कहा है। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने आईटीएमएस की समीक्षा बैठक की। निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि 41 स्थानों पर डिवाइस और कैमरे लगाने का काम हो चुका है। खंभे और लाइट के साथ अन्य उपकरण लग चुके हैं। ट्रायल के लिए कई जगह डेमो कर लिया है। नगर आयुक्त ने बताया 54 करोड़ की लागत से इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यों को लगभग पूरा है। अक्टूबर के अंत में यह प्रोजेक...