गुड़गांव, दिसम्बर 29 -- - पीएमईजीपी योजना के तहत युवाओं को बैंक ऋण व सब्सिडी की जानकारी, युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर गुरुग्राम। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सोहना में सोमवार को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना (पीएमईजीपी) को लेकर स्वरोजगार पर एकदिवसीय जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार का उद्देश्य छात्र-छात्राओं और युवाओं को स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई सोहना के कार्यालय अधीक्षक देवी सिंह ने की। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र गुरुग्राम और केनरा बैंक के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना से जुड़ी पूरी प्रक्रिया, पात्रता, सब्सिडी और ऋण सुविधा की जानकारी दी। जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि हरीश सैनी ने बताया कि योजना के तहत युवा ...