रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- सितारगंज। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सितारगंज में बीते शनिवार को चौथे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या इतिका त्यागी ने बताया कि समारोह में व्यवसाय फिटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल एवं विद्युतकार के लगभग 51 प्रशिक्षार्थी ने भाग लिया। यहां अनुदेशक कलागणित उषा, अनुदेशक फिटर प्रताप सिंह मेर, अनुदेशक मैकेनिक मोटर व्हीकल रमेश चंद्र शर्मा, शेर सिंह, शिशुपाल सिंह, कृष्ण कुमार, सुनील कुमार, अमित कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...