दुमका, जून 15 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट के कोठिया स्थित आईटीआई संस्थान में शनिवार को मारुति सुजकी प्राइवेट इंडिया मोटर्स कंपनी की ओर से कैम्पस सेलेक्शन का आयोजन किया गया। इस दौरान मारुति सुजुकी प्राइवेट इंडिया कंपनी द्वारा छात्रों से लिखित परीक्षा ली गई। जिसमें कुल 60 छात्रों ने भाग लिया। लिखित परीक्षा में 28 छात्र सफल हुए। जिसका मौखिक परीक्षा भी लिया गया। बताया कि जल्द ही फाइनल लिस्ट निकाला जाएगा। मौके पर संस्थान के प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए संस्थान की टीम लगातार कार्य कर रही है। आज के दौर में छात्रों का रोजगार दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। मौके पर इलेक्ट्रीशियन डीजल मैकेनिकल वेल्डर और फिटर ट्रेड के छात्र मौजूद थे। मौके पर मारुति सुजकी कंपनी के एचआर रोहित त्यागी, प्रभारी प्राचार्य...