रामपुर, अगस्त 21 -- जिले के पांचों आईटीआई इन दिनों स्टाफ कमी की समस्या से जूझ रहा है। पांचों संस्थान में प्रधानाचार्य समेत कुल 222 पद स्वीकृत हैं। इनमें 154 पद लंबे समय से खाली हैं। साथ ही जिले के चार आईटीआई संस्थान में अभी तक प्रधानाचार्य के भी पद रिक्त चल रहे हैं। जिले के रामपुर, बिलासपुर, स्वार, शाहाबाद और महिला आईटीआई में कुल मिलाकर इस समय सिर्फ 68 स्टाफ ही कार्यरत हैं। इस कमी के चलते शिक्षण और प्रशासनिक कार्यों में बाधाएं आ रही हैं, जिससे छात्रों की शिक्षा और प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। इन संस्थानों में अपना कैरियर बनाने का सपना लेकर आए सैकड़ों छात्र छात्राओं को स्टाफ की कमी के चलते छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संस्थान में प्रशिक्षकों को एक साथ कई जिम्म...