लखीमपुरखीरी, जून 28 -- नौरंगाबाद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में छात्राओं से रुपए वसूलने के मामले में शिकायत करने वाली छात्राओं के घरवाले कार्रवाई से पीछे हट गए हैं। उन्होंने एसडीएम कार्यालय जाकर शपथपत्र देते हुए कार्रवाई खत्म करने की मांग की। हालांकि सार्वजनिक संस्थान से जुड़ा भ्रष्टाचार का मामला होने से इसी जांच पूरी करने की बात कही है। इलाके के मांझा गांव की संजना राज, सरोजनी और आकांक्षा नौरंगाबाद आईटीआई में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही हैं। 23 जून को एसडीएम राजीव निगम के पास रोती हुई पहुंची तीनों छात्राओं ने कालेज के संविदा ट्रेनरों हरिकिशन सिंह और अंशिका पर प्रैक्टिकल के नाम पर सभी बच्चों से ढाई-ढाई हजार रुपए जमा कराने की शिकायत की थी। इस पर कालेज जाकर एसडीएम ने पक्षों के बयान दर्ज करने के साथ ही जमा लेखा रजिस्टर कब्जे में ...