लखनऊ, सितम्बर 28 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश अंतरराष्ट्रीय व्यापार शो 2025 के तृतीय संस्करण में उत्तर प्रदेश कौशल विकास विभाग एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग को उनके सेक्टरवार पवेलियन स्टॉल प्रदर्शन में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मंत्री राकेश सचान तथा मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी ने विभागीय अधिकारियों को पुरस्कार प्रदान किया। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विभागीय टीम को बधाई देते हुए कहा है कि इस उपलब्धि के पीछे विभागीय मार्गदर्शन और टीमवर्क है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...