गढ़वा, जुलाई 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, झारखंड, रांची द्वारा राज्य के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा के सफल और कदाचारमुक्त संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश कुमार यादव द्वारा जिले के सात परीक्षा केंद्रों गढ़वा, भंडरिया और झगराखांड़ स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सदर प्रखंड के कल्याणपुर स्थित महिला प्राइवेट आईटीआई, रंका के रंका खुर्द रंका, सदर प्रखंड के अचला नवडीह स्थित गांधीयन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेराल प्रखंड के औरैया स्थित ओम प्राइवेट आईटीआई के लिए केंद्राधीक्षक और दंडाधिका...