सहारनपुर, सितम्बर 11 -- कस्बे के प्राइवेट आईटीआई कॉलेज की वर्कशॉप की खिड़की तोड़कर दिनदहाड़े चोरी करने का मामला सामने आया है। कॉलेज छात्रों ने चोरी करते तीन चोरों को रंगेहाथ मौके से पकड़ लिया और चोरी के सामान सहित पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया है। थाना मिर्जापुर पौल से करीब 400 मीटर की दूरी पर प्राइवेट आईटीआई कॉलेज है। गुरुवार को तीन चोर उक्त कॉलेज की वर्कशॉप की पीछे की खिड़की तोड़कर उसके अन्दर घुसे और वहां से कुछ सामान चोरी कर चलने लगे। इसी बीच इसी वर्कशॉप से कुछ दूरी पर स्थित कॉलेज के छात्रों ने उक्त चोरों को सामान चोरी कर ले जाते हुए देख लिया और उन्हें घेराबन्दी कर पकड़ लिया। पकड़े गये चोरों को कॉलेज कर्मचारियों ने चोरी किये गये सामान सहित पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में पकड़े गये चोरों ने अपना नाम आरिफ नि...