अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आईटीआई रोड पर निर्माणाधीन पुलिया के कारण गली का रास्ता बंद होने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल ने स्थानीय नागरिकों के साथ प्रदर्शन किया। मामले में नगर निगम के अधिकारियों से वार्ता की। कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहा कि वार्ड 20 आईटीआई रोड पर नगर निगम एक पुलिया बनवा रहा है। पुलिया के पीछे गली है और काम पूरा नहीं होने के कारण लोग घरों में कैद हो गए। जबकि नगर निगम ने कहा था कि दिनभर में काम पूरा कर लिया जाएगा। चीफ इंजीनियर से मामले में वार्ता की गई और उन्होंने कहा कि मंगलवार को निर्माण पूरा हो जाएगा। इस मौके पर ज़फरुद्दीन गद्दी, शाहिद खान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...