गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम। जिला रोजगार कार्यालय गुरुग्राम की ओर से सेक्टर-14 के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को रोजगार मेला (जॉब फेयर) आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में 19 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर 205 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया। 108 युवाओं को रोजगार ऑफर (नियुक्ति प्रस्ताव) मिले। गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। उन्होंने कहा कि कौशल शिक्षा (स्किल एजुकेशन) युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोल रही है।उद्योगों की मांग के अनुरूप तकनीकी दक्षता बढ़ाना समय की आवश्यकता है। सरकार युवाओं को प्रशिक्षण व रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे स्वयं को विभिन्न ट्रेड (व्यवसायिक क्षेत्रों) में कुशल बनाकर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करें। मुकेश शर्मा न...