बिजनौर, जून 14 -- बिजनौर। जनपद बिजनौर में संचालित 05 राजकीय एवं 21 निजी आईटीआई में अगस्त 2025 से प्रारंभ होने जा रहे प्रशिक्षण सत्र में विभिन्न ट्रेड के लिए प्रवेश आवेदन पत्र पर वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जा रहे हैं। जिसकी अंतिम तिथि 22 जून 2025 रात्रि 12 बजे तक निर्धारित है । इसकी विस्तृत जानकारी राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश शर्मा द्वारा कुणाल रस्तोगी ,आई ए एस, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बिजनौर को शुक्रवार को देते हुए बताया कि वर्तमान समय में आईटीआई रोजगार उपलब्ध कराने वाला सबसे सस्ता प्रशिक्षण है। जिसमें आठवी एवं दसवीं पास अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं तथा प्रवेश के उपरांत सामान्य एवं पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों को मात्र 40 रुपये प्रति माह शुल्क देना होता है तथा अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। ...