अररिया, दिसम्बर 21 -- रानीगंज। एक संवाददाता। पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग द्वारा रानीगंज आईटीआई कॉलेज में फिश नेट मेकर व्यवसाय (मछली जाल बुनकर) से जुड़े 74 कामगारों को प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र वितरित किया गया। सभी प्रशिक्षित कामगार अररिया जिले के निवासी हैं। शनिवार को आईआईटी कॉलेज रानीगंज में एक कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य राजीव कुमार ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान देकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद इन कामगारों को सरकारी बैंकों के माध्यम से कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे स्वयं का रोजगार प्रारंभ कर सकें। उन्होंने बताया कि यह प्रमाण पत्र केवल एक कागज नहीं, बल्कि कामगारों के आत्मसम्मान और पहचान का प्रतीक है।...