फरीदाबाद, अक्टूबर 27 -- फरीदाबाद। हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने दाखिले से वंचित छात्र एवं छात्राओं को अंतिम अवसर दिया गया। छात्र एवं छात्राएं 30 अक्तूबर तक ऑन द स्पॉट एडमिशन प्रक्रिया में शामिल होकर दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं। इस संबंध हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने सभी आईटीआई को पत्र जारी किया है। हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने मई में दाखिला प्रक्रिया शुरू की थी। इसके तहत चार मेरिट कम सीट आवंटन सूची जारी की गई थी। इस दौरान तक 60 प्रतिशत तक सीट रिक्त थी। इसके बाद विभाग ने आईटीआई स्तर पर दाखिला प्रक्रिया शुरू की थी। तीन बार ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया चलाई जा चुकी है। अब चौथी बार चलाई जा रही है। अभी भी स्मार्ट सिटी में विभिन्न ट्रेड की 20 प्रतिशत रिक्त है। यह दाखिला प्रक्रिया प...