बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- व्यवसायिक शिक्षा कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग द्वारा राजकीय आईटीआई कॉलेजों में नव नियुक्त अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। सहकारी नगर स्थित आईटीआई कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में में लखनऊ से मुख्यमंत्री लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। नियुक्ति पत्र पाकर अनुदेशकों के चेहरे खिल उठे। मुख्य अतिथि अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने 24 अनुदेशकों को नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार दिए जा रहे हैं। पिछली सरकारों में युवाओं को नौकरी नहीं मिली, उनका भविष्य खराब हुआ। मगर भाजपा सरकार में युवाओं को रोजगार देकर उनके सपनों को पूरा किया जा रहा है। पीडी अनिल कुमार सिंह ने अनुदेशकों को नियमानुसार कार्य करने के लिए कहा। नोडल प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने बताया कि राजकीय आईटीआई, बुलन्दशहर में आठ, ...