लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में नए ट्रेड शुरू किए जा रहे हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जाएगी। ऐसे आईटीआई जिन्होंने विद्यार्थियों की संख्या बढ़ने के कारण अतिरिक्त फर्नीचर उपलब्ध कराए जाने की मांग की है, उनके लिए यह व्यवस्था की जा रही है। कुल 1.76 करोड़ रुपये व्यावसायिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। उप्र उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड को इसके लिए कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। संयुक्त सचिव मनोज वर्मा की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...