उरई, सितम्बर 18 -- कालपी। संवाददाता राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालपी में प्रधानाचार्य श्रवण कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। संस्थान के परिसर आचार्य पंडित मोहित पांडे के द्वारा विधि विधान से भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत स्वच्छोत्सव की धीम पर संस्थान की छात्र-छात्राओं की मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्य शुक्ला के द्वारा प्रशिक्षार्थियों को सच्ची मेहनत तथा लगन से कौशल को सीखकर आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया गया ताकि कुशल भारत, कौशल भारत एवं विकसित भारत के सपने को साकार किया जा सकेगा। कार्यक्रम में अनुदेशक संजय शुक्ला समेत स्टाफ तथा कर्मचारियो ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...