उरई, दिसम्बर 26 -- कालपी। संवाददाता भारत रत्न भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्म दिवस के अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र कालपी में प्रधानाचार्य श्रवण कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र में शिक्षाविदों के द्वारा माल्यार्पण किया गया तथा सुशासन दिवस का सजीव प्रसारण टीवी स्क्रीन के द्वारा प्रशिक्षार्थियों के द्वारा देखा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य शुक्ला ने कहा कि सुशासन का सपना तभी साकार हो सकता है जब हम अपने कर्तव्यों को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से समय से पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। सुशासन दिवस पर निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें संस...