लखीमपुरखीरी, नवम्बर 22 -- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेले में आईटीआई के प्रशिक्षुओं के लिए नए अवसर खुले। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश पर आयोजित शुक्रवार के रोजगार मेले में टाटा मोटर्स कंपनी ने प्रतिभाग किया और कुल 70 अभ्यर्थियों में 35 अभ्यर्थियों का चयन किया। शुक्रवार को आईटीआई लखीमपुर में आयोजित रोजगार मेले की अध्यक्षत मोहम्मदी आईटीआई के प्रधानाचार्य सुशोभित गंगवार ने की। मेले में 70 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें टाटा मोटर्स कंपनी द्वारा कुल 35 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि रोजगार मेले का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है। चयनित अभ्यर्थियों को टाटा मोटर्स के विभिन्न कार्यस्थलों पर नियुक्ति प्रक्रिय...