लखीमपुरखीरी, जुलाई 22 -- लखीमपुर, संवाददाता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,आईटीआई लखीमपुर में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में यस कंस्ट्रक्शन कंपनी, टाटा गाडसन, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और इंटीरियर माइक्रो सिस्टम सहित कई कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इन कंपनियों द्वारा कुल 50 अभ्यर्थियों के सापेक्ष आईटीआई के 15 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। मेले की अध्यक्षता नोडल प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार शाक्यवार ने की। इस दौरान प्लेसमेंट प्रभारी अवधेश कुमार व कनिष्ठ सहायक सनोज कुमार समेत कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नोडल प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार शाक्यवार ने बताया कि मेले के माध्यम से युवाओं को नौकरी के नए अवसर प्रदान करने का प्रयास किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...