गुड़गांव, जून 23 -- गुरुग्राम। युवाओं को रोजगार के अवसर देने के उद्देश्य से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सोहना में 25 जून रोजगार मेला लगाया जाएगा। साक्षात्कार के बाद युवाओं को नौकरी दी जाएगी। इसमें औद्योगिक क्षेत्रों की कई कंपनियों में प्रशिक्षित युवाओं की सीधी पहुंच सुनिश्चित की जाएगी। इस रोजगार मेले में कई कंपनियां हिस्सा ले रही है। इन कंपनियों में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट और वेल्डर ट्रेड से संबंधित आईटीआई पास युवाओं की अप्रेंटिसशिप और स्थाई प्लेसमेंट के लिए लगभग 200 पदों पर नियुक्ति करेगी। इसका उद्देश्य है कि प्रशिक्षित युवाओं को न केवल रोजगार मिले, बल्कि वे आधुनिक औद्योगिक प्रक्रियाओं में व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त कर सकें। चयनित अभ्यर्थियों को 12500 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा, जिसमें 750 रुपये की उपस्थिति आधार...