लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- शहर सहित जिले की छह आईटीआई में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को आखिरी मौका दिया गया है। आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य पीके शाक्यवार ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और 20 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके बाद काउंसलिंग होगी। जिले में फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मैकेनिक मोटर व्हीकल सहित 12 ट्रेडों में कोर्स चल रहे हैं। चार चरणों में प्रवेश के बावजूद कई सीटें खाली रह गईं। 1 सितंबर से कक्षाएँ भी शुरू हो चुकी हैं, इसलिए अब विद्यार्थियों को एक बार फिर प्रवेश का अवसर दिया गया है। आवेदन फार्म और जानकारी पोर्टल http://www.scvtup .in पर उपलब्ध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...