बरेली, अगस्त 19 -- बरेली। जिले में संचालित आईटीआई में प्रवेश सत्र सितंबर 2025 में चतुर्थ-अंतिम चरण के चयन के लिए रिक्त सीटों के सापेक्ष आवेदन 19 से 23 अगस्त तक होंगे। नोडल प्रधानाचार्य ने बताया कि वेबसाइट www.scvtup.in पर उपलब्ध लिंक चौथे चरण के लिए आईटीआई में पूर्व पंजीकृत अभ्यर्थी की रैंक व नवीन आवेदनकर्ता की रैंक निकालकर नोडल आईटीआई सीबीगंज में 19 से 23 अगस्त तक जमा कर सकते हैं। 24 अगस्त को गठित समिति के समक्ष काउंसिलिंग के लिए आवेदक को उपस्थित होना अनिवार्य है। समिति द्वारा चयन के बाद आवश्यक अभिलेख एवं निर्धारित शुल्क जमा कर प्रवेश लेना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...