आगरा, जुलाई 18 -- आगरा। आईटीआई के प्रैक्टिकल में प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर वसूली हो रही है। इसकी शिकायत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के एक छात्र ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। साथ छात्र की ओर से की गयी शिकायत में छात्रों से वसूली और पुलिस में शिकायत के बाद भी कार्रवाई ना होने की बात कही गयी है। छात्र की ओर से मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गयी शिकायत में कहा गया है कि प्रयोगात्मक परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन के अंक देने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। छात्र की ओर से कहा गया है कि उसके सभी प्रमाण पत्र और उपस्थिति से जुड़े रिकार्ड होने के बाद भी कम अंक दिए गए। वहीं ऐसे छात्र जिनका रिकार्ड पूरा नहीं था। साथ ही अनुपस्थित भी रहे थे। इसके बाद भी उनको अधिक अंक दिए गए। क्योंकि उनके द्वारा अवैध वसूली में पैसे दिए। छात्र की ओर से की गयी शिकाय...