लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- जिले के राजकीय और निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, आईटीआई में दाखिले की दूसरे चरण की प्रक्रिया चल रही है। इसी के तहत लखीमपुर आईटीआई में विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। कॉलेज प्रशासन ने हेल्प डेस्क का प्रभारी फोरमैन अवधेश को बनाया है, जिनके नेतृत्व में हेल्प डेस्क की टीम प्रवेश लेने आने वाले छात्र-छात्राओं की दस्तावेजों से जुड़ी समस्याओं और अन्य पूछताछ का मौके पर समाधान कर रही है। हेल्प डेस्क इंचार्ज ने बताया कि रोजाना बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रवेश से जुड़ी जानकारी के लिए पहुंच रहे हैं। कई विद्यार्थियों को दस्तावेजों की तैयारी, प्रमाण पत्रों की मान्यता और ऑनलाइन प्रक्रिया को लेकर दिक्कत होती है। इन सभी समस्याओं का समाधान हेल्प डेस्क के जरिए मौके पर किया जा रहा है। नोडल प्र...