बहराइच, अगस्त 20 -- बहराइच। प्रधानाचार्य आईटीआई स्मृति शर्मा ने बताया कि तीसरे चरण के प्रवेश में रिक्त सीटों पर दोबारा प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। जिन लोगों की ओर से पहले आवेदन किए गए या फिर नए सिरे से आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 23 अगस्त तक रैंक व आवेदन पत्रों को उनके कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसके आधार पर रिक्त सीटों पर अर्ह अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। निर्धारित अवधि के बाद आवेदन करने व जमा करने वाले अभ्यर्थियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...