कुशीनगर, जून 6 -- पडरौना। जिले के राजकीय, निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित व्यवसायों व टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से 2 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित हो रहे 5 दीर्घकालीन व्यवसायों में सत्र 2025 का प्रवेश शुरु हो गया है। प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पडरौना आलोक कुमार मौर्य ने बताया कि प्रशिक्षण के लिये अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वेबसाइट http://www.scvtup.in को खोलना होगा तथा उस पर बने हुए लिंक पर क्लिक कर पहले अपना फार्म भरना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन में की गयी प्रविष्टियों में हुई त्रुटियों के संशोधन के लिये 2 दिन का समय दिया जायेगा। आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 22 जून रात्रि 12 बजे तक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...