नैनीताल, जुलाई 8 -- भवाली। नगर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संचालित ट्रेडों में प्रवेश के लिए कुमाऊं संयुक्त निदेशक मयंक अग्रवाल और सहायक निदेशक निश्चल जोशी ने मंगलवार को क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक किया। संयुक्त निदेशक मयंक अग्रवाल ने कहा कि लोगों को बताया जा रहा है कि किस प्रकार उच्च कौशल प्राप्त हो सकता है। जीएसटी योजना का लाभ ले सकता है। 10 पास करने के बाद दो साल का आईटीआई कोर्स करने से इंटरमीडिएट के समान मान लिया जाता है। उन्होंने प्रवेश लेकर रोजगार से जुड़ने की अपील की। इस दौरान प्रधानाचार्य विनोद कनार्टक, भुवन सोराड़ी, योगेश भट्ट, जानकी देवी, भाष्कर, राजेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...