लखीमपुरखीरी, जुलाई 18 -- जिले के राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। नोडल प्रधानाचार्य पीके शाक्यवार ने बताया कि परिषद ने प्रवेश की अंतिम तिथि 19 जुलाई से 24 जुलाई तक निर्धारित की है। सभी चयनित अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने मूल प्रमाण पत्रों और स्वप्रमाणित छायाप्रतियों के साथ निर्धारित तिथि में संबंधित संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...